सरकारी सस्ते गल्ले की अनियमितता का आरोप,पहुंची जांच टीम

D News Today सुरेश शर्मा संवाददाता

छानबे, मिर्जापुर। विकास खण्ड विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार ने बुधवार को गहमागहमी के माहौल में काशी सरपती गांव सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जांच-पड़ताल की। पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर शिकायतकर्ताओं व कार्डधारकों का बयान दर्ज किया। दलित बस्ती की अनीता, कल्लू मांझी, जितेंद्र,नेबुला देवी आदि ने जिलाधिकारी को शपथपत्र सौंपकर सौंपकर कोटेदार पर खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोप लगाया था। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं व कार्डधारकों का बयान दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता अनीता देवी ने बताया कि कोटेदार की मौजूदगी के कारण कार्डधारकों ने बयान बदल दिया। गोदाम व वितरण पंजिका का निरीक्षण नहीं करने पर आपत्ति जताई गई। आपूर्ति निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट शीघ्र ही जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button