गंगा वारियर्स ने डीएम को सौंपा पत्रक, खननकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग


Dnewstoday सुरेश शर्मा संवाददाता

छानबे, मिर्जापुर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शासन स्तर से प्रतिबंध के बाद भी कछुआ सेंचुरी घोषित गोगांव ग्राम में बालू का अवैध खनन व परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। गंगा वारियर्स सुवाष चंद्र ओझा ने सोमवार को मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व जिला वन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन व परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। बताया कि कछुआ वन्य जीव विहार गोगांव में कछुआ डाल्टन व अन्य वन्य जीव असुरक्षित हो गए हैं।जिलाधिकारी ने नोडल विभाग (वन विभाग) के डीएफओ व एसडीओ को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिए दिया। जिलाधिकारी ने कछुआ सेंचुरी में कछुआ मारने तथा बालू के अवैध खनन परिवहन व भंडारण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई के लिए आश्वस्त किया। गौरतलब है कि कछुआ वन्य जीव विहार एरिया में इस समय खनन माफियाओं का बोलबाला है। ट्रैक्टर ट्राली, नौका व बाइक टोकरी के जरिये चौबीसों घंटे बालू की लूट मची है। वहीं आम चर्चा है कि कतिपय कारणों से लालगंज वन विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने बैठे हैं।

Related Articles

Back to top button