गड्ढे में गिरने से बाइक सवार की मौत से परिजनों में कोहराम

D News Today सुरेश शर्मा संवाददाता

राजगढ/भावा, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के धनसीरीया गांव में बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे सेमरा माइनर के किनारे मोटरसाइकिल के नीचे दबा हुआ युवक का शव मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन शव का पहचान कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव व बाइक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक के मौत से पत्नी व अन्य लोगों रोते-रोते बेहोस हो गए। थाना क्षेत्र के नौडिहवा गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल पुत्र विनोद मंगलवार की शाम को अपने रिश्तेदार के घर निकरीका होली खेलने के लिए गया था। देर रात रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर नौडिहवा बाइक से जा रहा था।

जैसे ही धनसिरीया गांव के पास सेमरा माइनर पर पहुंचा ही था की माइनर की पटरी पर बड़े गड्ढे में बाइक समेत गिर गया। गड्ढे में गिरते ही बाइक के नीचे दब गया। सुनसान रास्ते पर रात का समय होने के कारण घायल अवस्था में रात भर बाइक के नीचे दबा पड़ा रहा। जिससे राहुल की मौत हो गई। सुबह खेत पर जा रहे लोगों ने बाइक के नीचे युवक को दबा देख ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक के पिता विनोद ने बताया कि राहुल बाहर रहकर काम करता था। होली पर घर आया था और मंगलवार की शाम अपने रिश्तेदार के यहां निकरिका गया था। मृतक राहुल को एक दो वर्षीय पुत्र है। राहुल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि धनसिरिया गांव में बाइक से गिरने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button