सहज जन सेवा केंद्र चलाने वाले संचालक ने एक गरीब महिला के खाता से धोखे से बारी बारी से निकाले 17 लाख 60.000 सत्रह लाख साथ हजार


Dnewstoday दिनेश शर्मा

मिर्जापुर के देहात कोतवाली छेत्र के ग्राम पहाड़ी की घटना है श्रीमती राजकुमारी पत्नी महेश का आरोप है सबूत और के आधार पर प्रदीप गिरी पुत्र भोला नाथ गिरी निवासी देहात कोतवाली गरीब मजदूर असिछित महिला है इस महिला के पति मंद बुद्धि के है जिसके कारण सारी जिम्मेदारी महिला को ही उठाना पड़ता है इस महिला के पति पैतृक जमीन बेचकर अपने खाते में लगभग 29.00.000 लाख रुपए अपने भविष्य के लिए महिला ने संचय के लिए रखा था जो की जो की महिला व उसके पति का जॉइंट खाता है विपक्षीगढ़ गिरी जो इंडियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है उक्त ने महिला के पति जो मंदबुद्धि के हैं उनकी मासूमियत का फायदा उठाते हुए अपने जन सेवा केंद्र जो गांव में स्थित है प्राथमिक के प्रति जब पैसा निकालने विपक्षी के केंद्र पर जाते थे तो उनका अंगूठा लगवाकर धीरे-धीरे कई बार अपने खाते में निकाल लेते मूल्य एक बार 1430000 निकाल लिया और कुछ रुपया अपने चचेरे भाई अनिल गिरी पुत्र उमाशंकर गिरी के खाते में डाला विपक्षी अब तक 33 बार प्राथमिक के खाते से कल 330000 ट्रांसफर किया धोखे से निकाल लिए यह पूरे टोटल 17 लख रुपए अब तक निकाल चुके हैं प्राथमिक के पति के कुछ पैसे की जरूरत मुताबिकदेता रहा कभी-कभी पति से अंगूठा लगवा कर अक्सर सरवर का बहाना करके घर वापस भेज देता था बोलना था कि भी सरवर नहीं है बाद में पैसा निकलेगा जब कि ट्रांजैक्शन हो चुका रहता है प्राथमिक की मोबाइल जो नंबर रजिस्टर्ड है बैंक में वह मोबाइल वह नंबर खो गया है जिसके कारण कोई भी मैसेज से पता नहीं चलता है प्राथमिक जब दिनांक 17 फरवरी 2024 को लगभग 12:00 बजे दिन में स्वयं पैसा निकालने अपने बैंक शाखा लछापति पहुंची तो वहां उपलब्ध बच्ची शेष धनराशि पता चला तो देखकर महिला हैरान व परेशान हो गई जब पैसा निकालने की बात को लेकर अपने पति से पूछा तो उन्होंने सारी बात को बताते है कि हमारा अंगूठा लगवाते हैं और मैं कुछ पैसा दे देते हैं कई बार अंगूठा लगवाते हैं जो कहते हैं कि सरवर खराब है पैसा नहीं निकल रहा है हमको पता नहीं है किस तरह से पैसा निकाल सारी बात समझने के बाद जब महिला ने संचालक को सहज सेवा संचालक को फोन करके पूछा तो कहा कि तुमने हमारे पति से ऐसा छल कपट करके मेरे बैंक खाते से मेरे पति से बार-बार अंगूठा लगवा कर अपने व अपने चचेरे भाई अनिल गिरी के बैंक खाते में पैसा क्यों डाल दिया तो उससे साफ इनकार कर दिया कि हमने कोई पैसा तुम्हारा नहीं लिया और महिला को बद्दी बद्दी गालियां देना संचालक ने शुरू कर दिया और कहा कि इसकी शिकायत अगर कहीं भी किया तो तुम्हें और तुम्हारे पति को जान से मार देने की धमकी देने लगा घटना की सूचना प्रार्थी मौखिक बरकछा चौकी प्रभारी महोदय को दिया लेकिन वहां कोई उनकी सुनवाई नहीं हुई विपक्षी को जानकारी होने पर विपक्षी अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से घर पर आते है और अपनी दो नाली बंदूक लेकर चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ प्राथमिक के घर पहुंच गया कहा कि आधा पैसा लेकर समझौता कर लेने की बात कही और कहा की अगर नहीं मानेगी तो दोनों की हत्या कर देंगे विपक्षी प्राथमिक के पति के साथ धोखा करके ठगी किया ऐसी स्थिति में co मंजरी राव को प्राथना पत्र दिया और अपनी मदद की मांग की co ने जांच के दिए आदेश

Related Articles

Back to top button