जिंदगी से जंग हार गया कैंसर पीड़ित नवयुवक,मातम का माहौल

D News Today सुरेश शर्मा संवाददाता

अपने पीछे छोड़ गया रोता बिलखता परिवार

हलिया, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलाही निवासी धनंजय पाल मंगलवार को होली के दिन हि इस दुनिया को अलविदा कह दिया जहां पुरी दुनिया होली के रंग में सराबोर होकर खुशियां मना रही थी वहीं इस गरीब परिवार के घर में मातम पसरा गया, दुर दुर तक चीखें सुनाई देने लगे पुरे गांव में शोक की लहर फैल गई लोग मृतक आत्मा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के साथ गुजरे हुए पल को याद करने लगे। बेलाही गांव निवासी गरीब छोटे पाल का एक छोटा सा परिवार था जिसका इकलौता बेटा धनंजय पाल, बहु व तीन नाती पोते थे बेटा मुम्बई में रहकर टेलर चलाकर अपने परिवार का भरन पोषण करता था

हंसी ख़ुशी परिवार चल रहा था आज के 7 माह पहले बेटे के गाल में कैंसर की शिकायत हो गई जिसकी जानकारी होते ही गरीब परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा जिसका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था हालत में सुधार न होने की वज़ह से इकलौता बेटे की बिमारी की चिंता से कुछ दिन पहले मां का निधन हो गया मां के निधन का दुःख सीने में दफन करके बेटा जिंदगी से जंग लड़ता रहा घर की हालत ठीक न होने की वज़ह से समुचित इलाज भी नहीं हो पा रहा था घर में कमाने वाला एक ही लड़का था ओ भी कैंसर पीड़ित हो गया था बीते मंगलवार को होली के हि दिन बेटा भी जिंदगी से जंग हार गया और अपने पीछे छोड़ गया रोता विलखता परिवार बुढ़ा बाप जिसका अब बुढ़ापे का सहारा कोई नहीं रहा पत्नी जो की पती वियोग में पागल हो चुकी है तीन मासूम बच्चे एक बच्चा और दो बच्ची जिसके सर से बाप का साया उठ चुका है पुरा परिवार अनाथ हो गया है पुरे मुहल्ले में सिर्फ चीखें सुनाई दे रही है।

Related Articles

Back to top button