जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरकर बाइक सवार जख्मी

D News Today सुरेश शर्मा संवाददाता

जल निगम कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

हलिया, मिर्जापुर। विकास खण्ड के तमाम गांवों में हर घर नल योजना के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिल रही हैं कर्मचारियों के इस तुच्छ रवैए से राहगीरों को अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है जिसका इन्हें कोई परवाह नहीं है तमाम गांवों में सड़क के किनारे तीन माह से मौत का कुआं खोद कर छोड़ दिए हैं जिसमें अंजाने से बाइक सवार, साइकिल सवार गिरकर जख्मी हो रहे है गड्ढा सड़क के किनारे होने की वज़ह से सवारी गाड़ियां भी उसमें फस कर पलट जा रही है और लोगों की जान चली जा रही है।

इसी तरह से बेलाही गांव निवासी कल्लू धरकार हलिया बाजार से अपने घर की तरफ जा रहें थे जैसे ही मझिगवां मतवार वन विभाग चौक पर पहुंचे हि थे कि चौराहे पर जल निगम द्वारा खोदे गए पांच फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गए शोरगुल होने पर अगल बगल के लोगों ने दौड़कर गड्ढे से बाइक निकाल कर जान बचाई वहां पर उपस्थित झल्लू वर्मा, राजेश, लल्लू राम चौकीदार, जोगिंदर गुर्जर, संतोष दुबे इत्यादि लोगों ने बताया कि नल जल योजना कर्मचारियों द्वारा एक माह से गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है चौराहा होने की वज़ह से यहां आए दिन रात राहगीर इसमें गिरकर जख्मी हो रहे हैं इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button