गर्दन कटा युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी,पोस्टमार्टम को भेजा

Dnewstoday सुरेश शर्मा संवाददाता

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना गेट पर मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग एक घंटा जाम रखा, पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर जाम समाप्त किए

➡️ प्रयागराज जनपद के कलयुगी मामा ने मिर्जापुर जनपद के अपने ही भांजे आशीष की गर्दन काटकर हत्या कर दी

➡️ आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे से अधिक देर तक थाना गेट पर मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग जाम किया, क्षेत्राधिकारी लालगंज व क्षेत्राधिकारी सदर के आश्वासन पर माने

छानबे, मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के कसधना गांव के घरवासपट्टी मजरा निवासी पच्चीस वर्षीय युवक की घर से दो सौ मीटर दूर एक गेहूं के खेत में गला काटकर हत्या का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस घंटों मशक्कत के बीच शव लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करते हुए जिगना थाना गेट पहुंचकर मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग एक घंटा से अधिक देर तक जाम रखा था। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी लालगंज समेत कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। गांव निवासी आशीष कुमार बिन्द 25 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार बिन्द प्रयागराज जनपद के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंसरा नरोत्तम गांव के केवटपुरवा मजरा निवासी मामा सच्चन बिन्द पुत्र रामजी बिन्द के साथ बृहस्पतिवार की शाम घर से बाइक पर बैठकर रात लगभग आठ बजे मुर्गा खरीदने नरोइया बाजार लेकर निकला था। देर होंने पर मृतक परिजनों ने जब आशीष का फोन लगाया तो दोनों का मोबाइल बन्द था, जब मामा के घर बात किए तो घर से कोई पता नहीं चल सका। मृतक के चाचा सुभाष चन्द्र बिन्द रोजाना की तरह सुबह लगभग छः बजे घर से बाजार दुध देने जा रहे थे कि रास्ते में श्रीकान्त दूबे के गेहूं के खेत में रास्ते के बगल भतीजे आशीष कुमार का गर्दन कटा शव पडा था घटनास्थल पर खून व बाइक का साइड टूटा सीसा पड़ा देख स्वजनों को जानकारी दी। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस शव के आस-पास खोजबीन की पास में एक बाइक का साइड सीसा टूटा हुआ दिखा। जब तलाशी ली तो जेब से मुर्गा बनाने के लिए पाकेट में रखा मशालें मिले। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर पहुंची ही थी की उग्र महिलाओं ने वाहन के आगे आकर शव ले जाने से रोक दिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कार्यवाही व उच्चाधिकारीयों की मांग पर अड़ गई। उधर सूचना पर डाग स्क्वायड टीम, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में जुटी रही। इस दौरान तहसीलदार सदर शक्ति प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों व ग्रामीणों को घंटों समझाने का प्रयास किया पर भीड़ व स्वजन मानने व शव देने को तैयार नहीं थे। अंततः पुलिस बल प्रयोग करते हुए शव लेकर जिगना थाना पहुंच गई। महिलाओं ने पुलिस पर पथराव करते हुए थाना जिगना पहुंचने लगी। थाना पर भीड़ की आशंका देख शव लेकर अधुरी कार्यवाही के ही पुलिस पोस्टमार्टम हाउस को चली गई। कुछ मिनट बाद ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड थाना गेट पर पहुंच कर मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग जाम कर हांथ में इट पत्थर लेकर मार्ग पर बैठ गई। उग्र भीड़ को समझाने में क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी चौकी प्रभारी गैपुरा आनन्द सिंह क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव लग गई पर भीड़ व पुलिस की घंटों झडप के बाद क्षेत्राधिकारी लालगंज व क्षेत्राधिकारी सदर के एक घंटे कड़ी मशक्कत व आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी व कार्यवाही के आश्वासन पर भीड़ मान गई। तब आवागमन चालू हो सका। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। नौ माह पुर्व मृतक का विवाह थाना क्षेत्र के बजटा गांव निवासी गुडिया संग हुआ था। छोटा भाई अनिल बिन्द ने बताया की रात लगभग आठ बजे मामा सच्चन बिन्द मुर्गा खरीदने की बात कहकर अपने बाइक से बैठाकर ले गए थे देर रात होता देख जब फोन लगाया तो दोनों का मोबाइल बन्द था। मृतक के पिता ने मामा को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी चन्द्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि पिता की तहरीर पर भांजे को मौत के घाट उतारने के आरोप में मामला दर्ज कर तीन टीमें गठित कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

मृतक आशीष कुमार बिन्द की फाइल फोटो

Related Articles

Back to top button