नगर पंचायत धौराटांडा को योजना के तहत 20 शादियां कराने का लक्ष्य मिला

बरेली क्लब मैदान में 15 दिसंबर को योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ था। इसमें लक्ष्य पूरा करने के लिए दंपती को दूल्हा-दुल्हन बनाकर निकाह करा दिया गया। 

विस्तार

बरेली के भोजीपुरा इलाके में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। अनुदान के लालच में शादीशुदा जोड़े ने दोबारा निकाह कर लिया। दोनों की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नगर पंचायत धौराटांडा के पूर्व सभासद मोहम्मद ताहिर ने अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की है।दर्ज कराई शिकायत में मोहम्मद ताहिर ने बताया कि नगर पंचायत धौराटांडा को योजना के तहत 20 शादियां कराने का लक्ष्य मिला था। 15 दिसंबर को बरेली क्लब मैदान में हुए समारोह में लक्ष्य पूरा करने के लिए अधिकारियों ने वार्ड पांच निवासी दंपती को दूल्हा-दुल्हन बनाकर निकाह करा दिया। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने फोटो खींचे थे। उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

Back to top button