मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रेलवे स्टेशन को दी ढाई करोड़ की सौगात

Dnewstoday सुरेश शर्मा संवाददाता

छानबे, मिर्जापुर। विकास खण्ड विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिगना रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज व क्षेत्र के जासा बघौरा में उपरगामी पुल का शिलान्यास व नवनिर्मित चुनार रेलवे ब्रिज का लोकार्पण किया है। बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने क्षेत्र के जासा बघौरा गांव के सामने रेलवे उपरगामी पुल शिलान्यास के लिए नारियल फोड़कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया की जल्द ही क्षेत्र के लोगों के लिए रेलवे उपरगामी पुल का निर्माण हो जाएगा। तत्पश्चात जिगना में रेलवे सिनियर डिविजन अमित कुमार ने मंत्री अनुप्रिया पटेल को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही छानबे विधायिका रिंकी कोल व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा रेलवे स्टेशन जिगना ओवरब्रिज का मंत्रोच्चर के बीच शिलान्यास के साथ ही चुनार में नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अपना दल राम लौटन ने पार्टी व सांसद अनुप्रिया पटेल द्वारा विकास कार्यों को विस्तार करते हुए बताया की सांसद महोदया ने जनपद में विकास पताका लहरा दी है। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया की जिगना गैपुरा के बीच गांव में पुल ओवरब्रिज बनने जा रहा है। जो जासा बघौरा गांव में सात मीटर लम्बा और तीन मीटर चौड़ा छ करोड़ की लागत से बनेगा। साथ ही जिगना में स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज ढाई करोड़ की लागत से बन रहा है। और बताया की भारत सरकार के रेल मंत्रालय के माध्यम से मिर्जापुर जनपद को एक नहीं दस वर्षों में अनेक सौगात मिली है। मिर्जापुर स्टेशन डगमगपुर अहरौरा स्टेशन 33/34 करोड़ की लागत से बन रहा है। और 3900 करोड़ की परियोजना अभी दो दिन पहले ही रेल मंत्रालय के तमाम विकास की परियोजनाओं के अंतर्गत सौगात मिली है। अन्त में सभी के प्रति धन्यवाद दी। मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि प्रेम बहादुर सिंह, राजेन्द्र पाठक, स्वामीनाथ सिंह, सुजीत मोदनवाल, रमाशंकर यादव, संजय उपाध्याय, रेलवे मंडल प्रयागराज के अधिकारी गण के अलावा अपना दल भाजपा कार्यकर्ता व महिला नेत्री मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button