पाकिस्तान में महंगाई महंगाई 283% वेनेजुएला में खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी

नई दिल्ली: पाकिस्तान में महंगाई की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं लेकिन दुनिया के छह देशों में पाकिस्तान से ज्यादा महंगाई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला का नाम है। इस देश में महंगाई 283% है। इस देश की गणना कभी देश के अमीर देशों में होती थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसकी हालत खराब हो गई है। वेनेजुएला का पास दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल रिजर्व है। साल 2012 में वेनेजुएला में गरीबों की आबादी मात्र दो फीसदी थी लेकिन आज देश की 90% से अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे है। वेनेजुएला में खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी हैं कि अमीर लोगों के लिए भी दो जून की रोटी जुटाना भारी पड़ रहा है। कई गरीब लोग तो पेट भरने के लिए कचरे में पड़ी जूठन को खाने के लिए मजबूर हैं।

इस लिस्ट में वेनेजुएला के बाद दूसरे नंबर पर लेबनॉन है। इस देश में महंगाई की दर 212% है। इसके बाद अर्जेंटीना का नंबर है। इस देश में हाल में नई सरकार बनी है लेकिन इसके बाद भी महंगाई रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है। अर्जेंटीना की गिनती भी कभी दुनिया के अमीर देशों में होती थी। साल 2012 में यहां महज चार फीसदी लोग करीब थे लेकिन आज यह आबादी 36 परसेंट पहुंच चुकी है। नई सरकार बने अभी एक हफ्ता हुए है और इस दौरान पेट्रोल 60% महंगा हो चुका है। इसी तरह डायपर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। सबसे ज्यादा महंगाई वाले देशों में अगला नंबर सीरिया का है। युद्ध से जूझ रहे इस देश में महंगाई की दर 79.1 फीसदी है। इसके बाद तुर्की (61.98%), मिस्र (34.6%) और फिर पाकिस्तान (29.23%) का नंबर है।

Related Articles

Back to top button