सिपाही ने 17 लाख रुपए अपनी पत्नी के खाते में भेजा,सरकारी पैसा खुर्द-बुर्द करने में सिपाही भी हिरासत

दिनेश शर्मा UPHEAD : सरकारी पैसा खुर्द-बुर्द करने में सिपाही को भी हिरासत में लिया है. पुलिस के आकस्मिक शाखा के लेखे जोखे में 72 एंट्रियों में गड़बड़ी सामने आई है. इनमें दो एंट्री में 17.38 लाख रुपए शाखा में पदस्थ आरक्षक अरविंद भदौरिया की पत्नी के बैंक खाता नंबर में जमा हुए हैं.मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. एसपी ऑफिस के पांच साल के बिलों में भारी गड़बड़ी पाई गई है. एसपी ऑफिस की 72 एंट्रियों में लगभग 71 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि दफ्तर में पदस्थ सिपाही ने 17 लाख रुपए अपनी पत्नी के खाते में भेज दिए. जबकि पीएचई विभाग में हुई 81 करोड़ के संदिग्ध भुगतान की अभी जांच भी पूरी नहीं हो पाई है और फिर कोष एवं लेखा ने अधिकारियों ने ऑनलाइन ऑडिट की मॉनिटरिंग में ही यह घोटाला पकड़ लिया.

कागजों और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के चलते किसी का नाम और किसी का खाता जैसी हेराफेरी कर किए घोटाले में टेलीफोन, जीपीएफ, वाहन, बिजली सहित एसपी ऑफिस से जुड़े अन्य मदों के खर्चों और भुगतान में हेराफेरी को ट्रेजरी विभाग के ऑडिट में पकड़ा है. इनमें 17.38 लाख के लगभग शाखा में पदस्थ सिपाही की पत्नी के खाते में जमा हुए हैं. अब पुलिस मुख्यालय की टीम इसकी जांच के लिए ग्वालियर आ रही है.

Related Articles

Back to top button