अवैध भुगतान एवं हरे वनों के कटाई की शिकायत,न्यायालय पेश

Dnewstoday सुरेश शर्मा संवाददाता

राजगढ़/भावा, मिर्जापुर। वन प्रभाग के सुकृत क्षेत्र में हरे भरे वनों की अवैध कटान कराकर खेती कराने, ओवरलैपिंग, बिना दिवाल व बिना बोना नाली बनाये ही फर्जी भुगतान का आरोप लगाते शशिकर निवासी भीटी ने शिकायत की है। शिकायत के सम्बन्ध में शपथ पत्र लेकर विभागीय जांच तत्कालीन उप प्रभागीय अधिकारी जे.पी. सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमे आरोपों की पुष्टि भी दर्ज की गई बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। शिकायतकर्ता को आरटीआई से प्राप्त सूचना पर मालूम हुआ की कार्यवाही प्रगति पर है लेकिन विभागीय मिलीभगत से मामले में कार्यवाही के बजाय लिपापोती की जा रही है। जिससे शशिकर ने अधिवक्ता क्षितिज पाल सिंह के माध्यम से जनहित याचिका 235/2024 दाखिल कर दी। मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर को जांच आख्या व कार्यवाही की रिपोर्ट लेकर उच्च न्यायालय में दिनांक 11 मार्च 2024 को पेश होने की तिथि घोषित कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है की सुकृत वन रेंज में करोड़ो का घोटाला किया गया है।

Related Articles

Back to top button