ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न

Dnewstoday सुरेश शर्मा संवाददाता

क्षेत्रीय विकास के लिए तीस करोड़ का बजट पास – धनेन्द्र पांडेय

हलिया, मिर्जापुर। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सोमवार को ध्वनिमत से पास किया गया। जिसमें क्षेत्र पंचायत के लिए पांच करोड़ व मनोरगा योजना के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है।ब्लाॅक सभागार में क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा मनरेगा, एनआरएलएम, पेयजल, स्वच्छता के अलावा पंचम, राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कार्य कराने पर भी चर्चा की गई। साथ ही सदस्यों से उनके क्षेत्रों में कार्य कराने के लिए प्रस्ताव भी मांगे गए। ब्लाॅक प्रमुख श्री देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में खंड विकास अधिकारी डॉ. राजीव कुमार शर्मा ने पिछली कार्यवाही की जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2016 से 2024 तक विकास खंड में कुल 12835 प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुए थे जिसके सापेक्ष 12635 आवास पूर्ण करा लिया गया है ‌जबकि मुख्यमंत्री आवास 3500 के सापेक्ष 250 आवास अधूरे हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम योजना के संबंध में जानकारी दिया‌।एडीओ समाज कल्याण रणजीत ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 364 जोड़ों की शादी कराई गई है।खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद यादव ने बताया कि विद्यालय के कायाकल्प के तहत तीन बिंदुओं पर कार्य कराने पर जोर दिया जिसमें दिव्यांग शौचालय, टाइल्स बाउंड्री वॉल में सहयोग करने की मांग किया। सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खाते में पैसा जा रहा है।एडीओ कृषि नरेंद्र कानापुरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि,कुसुम योजना, आदि योजनाओ की जानकारी दिया‌।एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव ने पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की जानकारी दिया जिसमें बताया कि शहर के तर्ज पर गांवों को माड़ल बनाया जा रहा है। राज्यसभा सांसद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पांडेय ने कहा कि क्षेत्र पंचायत दो ग्राम पंचायतों को जोड़ने की कड़ी है। पचास लाख रूपये की सासंद निधि से प्रधानो, बीडीसी, पत्रकार संयुक्त रूप से बैठक के लिये ब्लॉक परिसर में हाल बनवाने के लिये सांसद निधि से दिलवाने को कहा है। इस दौरान बैठक में जॉइंट बीडीओ श्रीराम, समाज कल्याण अधिकारी रणजीत, खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव,एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव, सहित ग्राम प्रधान बीडीसी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button