दिल्ली एनlसीआर में मंगलवार को इतना रहा एक्यूआई

राजधानी दिल्ली में बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण का स्तर कम होता दिख रहा है। लेकिन अभी भी लोगों को खराब हवा से राहत नहीं मिली है। रीयल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों की हवा अब भी खराब है। अभी भी एक्यूआई ऊपर नीचे हो रहा है।बुधवार को सोनिया विहार इलाके में 279 एक्यूआई दर्ज हुआ है। जो सबसे ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ अलीपुर में 261, बवाना में 229, वजीरपुर में 221, आनंद विहार में 229, पंजाबी बाग में 198, द्वारका में 181, नोएडा में 163, गाजियाबाद में 176 एक्यूआई दर्ज हुआ है।
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को इतना रहा एक्यूआई
मंगलवार को मौसम में बदलाव और हवा की गति बदलने से प्रदूषण खराब श्रेणी में पहुंच गया है। हालांकि, पांच इलाकों में हवा बेहद खराब और एक में मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। मंगलवार को सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। हवा की गति कम होने से शुक्रवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

Trending Videos

Related Articles

Back to top button